इन दिनों बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और आरक्षण आंदोलन के सम्बंध एक ग्राफिक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे साझा कर दावा किया जा रहा है कि 12 फरवरी को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भीम आर्मी द्वारा आरक्षण को लेकर हो रहे आंदोलन में अक्षय कुमार शामिल होंगे।
सिद्धार्थ खुराना, रवींद्र आजाद, रवि अंबेडकरवादी समेत कई यूजर ने वायरल ग्राफ़िक को शेयर किया है, जिसमें अक्षय कुमार और भीम आर्मी चीफ चंद्र शेखर आज़ाद की फोटो बनी है और साथ में लिखा है, ‘भीम आर्मी आज़ाद समाज पार्टी जिन्दाबाद। फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार। में आ रहा हूँ आरक्षण के समर्थन में। चलो भोपाल आरक्षण जिंदाबाद 12 फरवरी भोपाल।”
हमारी टीम ने दावे की पड़ताल की। लेकिन हमारी पड़ताल में सच्चाई इससे इतर निकली।
Fact Check
अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले वायरल ग्राफिक से संकेत लेते हुए कुछ कीवर्ड्स जैसे अक्षय कुमार, आरक्षण, भोपाल को इंटरनेट पर सर्च किया। हालांकि इस दौरान हमें कोई भी ऐसी खबर नहीं मिली जिसमें बताया गया हो कि भोपाल में भीम आर्मी के आंदोलन में एक्टर अक्षय कुमार हिस्सा लेंगे।
पड़ताल के अगल क्रम में हमने अक्षय कुमार के सोशल मीडिया अकाउंट्स जैसे ट्विटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक को खंगाला लेकिन यहां भी आंदोलन से संबंधित जानकारी नहीं मिली।
इसके बाद हमनें भीम आर्मी व इसके संस्थापक चंद्रशेखर आजाद के सोशल मीडिया अकाउंट्स खंगाले जिसमें आरक्षण आंदोलन की तो जानकारी मिल गई लेकिन अक्षय कुमार से जुड़ी जानकारी यहां भी नहीं मिली। एक ट्वीट में उन्होंने कहा था वंचित बहुजन समाज में भाईचारा तैयार करने व संविधान में मिलें अधिकारों के प्रति बहुजन समाज को जागरूक करने के लिए आज मुरैना मध्यप्रदेश में भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के नेतृत्व में चल रही सामाजिक न्याय यात्रा में शामिल होकर अपने बहुजन समाज से 12 फरवरी को भोपाल आने की अपील की।
हमसमवेत न्यूज़ पोर्टल की 11 जनवरी की खबर मिली जिसमें भीम आर्मी के भोपाल वाले आंदोलन की जानकारी मिली लेकिन यहां भी अक्षय कुमार की सहभागिता का किसी प्रकार से जिक्र नहीं मिला।
इन तमाम बिंदुओं के विश्लेषण से साफ है कि 12 फरवरी को भोपाल आंदोलन में एक्टर अक्षय कुमार के शामिल होने का दावा फर्जी है।
Claim | भोपाल में भीम आर्मी के आरक्षण आंदोलन में एक्टर अक्षय कुमार हिस्सा लेंगे |
Claimed by | भीम आर्मी समर्थक |
Fact Check | दावा फर्जी है |
प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।
जय हिन्द
आप हमें UPI द्वारा भी सहयोग कर सकते हैं : vgajera@ybl