Home हिंदी क्या PM मोदी ने कहा कि हिंदू कोई धर्म नहीं है? फैक्ट चेक

क्या PM मोदी ने कहा कि हिंदू कोई धर्म नहीं है? फैक्ट चेक

Share
Share

10 सितम्बर 2022 को कांग्रेस के सदस्य सुरेंद्र राजपूत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक छोटा-सा वीडियो शेयर किया। यह वीडियो नरेंद्र मोदी का पत्रकार अर्नब गोस्वामी को दिए गए एक इंटरव्यू का एक हिस्सा है, जिसमें मोदी यह कहते हुए नज़र आ रहे हैं कि वे यह मानने को ही तैयार नहीं है कि हिन्दू धर्म है।

इस वीडियो को शेयर कर सुरेंद्र राजपूत ने यह दावा किया है कि नरेंद्र मोदी ने ऐसा कहा कि हिन्दू धर्म ही नहीं है। 

आर्काइव लिंक

Fact Check

प्रधानमंत्री मोदी के बारे में किया गया दावा संदेहास्पद लगा, इसलिए हमने इसकी जाँच-पड़ताल की।  

पड़ताल के लिए जब हमने कुछ कीवर्ड्स सर्च किये तो हमें टाइम्स नाऊ का, नरेंद्र मोदी द्वारा अर्नब गोस्वामी को दिया एक इंटरव्यू मिला। नरेंद्र मोदी का यह इंटरव्यू टाइम्स नाऊ के अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल से 9 मई 2014 को अपलोड किया था जब वो गुजरात के मुख्यमंत्री थे। सुरेंद्र राजपूत ने इसी इंटरव्यू के एक हिस्से को पोस्ट कर अब प्रधानमंत्री मोदी के बारे में दावा किया है। 

इस वीडियो के 19 मिनट से आगे के हिस्से में अर्नब गोस्वामी, नरेंद्र मोदी को यह प्रश्न करते हैं कि 7 अप्रैल को प्रकाशित, अपने घोषणा पत्र में आपने सुशासन और विकास की बात कही है, साथ ही आपने अपने घोषणा पत्र में यह भी कहा है कि प्रताड़ित हिन्दुओं को भारत में रहने की जगह मिलनी चाहिए और उन्हें भारत में शरण लेने के लिए आमंत्रित किया जाना चाहिए।

आगे अर्नब गोस्वामी यह कहते हैं कि मेरा प्रश्न यही है कि क्यों केवल प्रताड़ित हिन्दुओं को ही शामिल किया गया है? बौद्ध, सिख, जैन, मुसलमान, या ईसाई को क्यों नहीं? जिसके जवाब में नरेंद्र मोदी कहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार हिन्दू एक धर्म नहीं है, हिन्दू जीवन जीने की एक शैली है, उसमें न तो सिख का विरोध है न ही किसी बौद्ध का। घोषणा पत्र में हिन्दुओं का उल्लेख किसी धर्म के रूप में नहीं हुआ है बल्कि जीवन शैली के रूप में हुआ है। 

19 मिनट के बाद से वीडियो देखें

हमारी पड़ताल में यह साबित हो गया कि कांग्रेस के सदस्य सुरेंद्र राजपूत ने नरेंद्र मोदी के इस इंटरव्यू के चुनिंदा हिस्से को पोस्ट कर प्रधानमंत्री के बारे में झूठा दावा किया है। 

दावा प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हिन्दू कोई धर्म ही नहीं है 
दावेदारसुरेंद्र राजपूत (सदस्य- कांग्रेस)
फैक्ट चैकदावा झूठा है 

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों का भंड़ाफोड़ करने की जिम्मेदारी निभा रहे है। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द। 

Share