इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के राष्ट्रपति शी जिंगपिंग के आगे झुककर हाथ जोड़े हुए दिखाई दे रहे हैं।
इस तस्वीर को कांग्रेस समर्थक संतोष मारवी, भारत भूमि समेत अन्य ने शेयर किया है।
ये तस्वीर उस समय वायरल हो रही है जब भारत व चीन की सीमा पर कुछ दिनों पहले ही दोनों देशों की सेनाओं के बीच झड़प हुई थी।
तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, “मोदी जी लाल आंख दिख रहे है। मुझे लगता है लाल आंख दिखा नहीं रहे हैं लाल आंख देख रहे हैं उसने प्रणाम कर रहे हैं।”
हालांकि, इससे पहले भी ये फोटो साझा की जा चुकी है। कांग्रेस नेता देवाशीष जरारिया ने इस फोटो को साझा किया था।
हमारी टीम ने इस दावे की पड़ताल की। हालांकि, हमारी पड़ताल में सच्चाई दावे से बिल्कुल अलग निकली ।
Fact Check
पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने वायरल तस्वीर को गूगल पर रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें 11 अक्टूबर 2019 को द हिंदू द्वारा प्रकाशित एक न्यूज़ आर्टिकल मिला। इस आर्टिकल के अनुसार दो दिन के भारत दौर पर आए चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग तमिलनाडु के महाबलीपुरम पहुंचे थे। यहां पीएम नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया था।
इसी दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को पांच रथों पर देखा गया था। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत मल्लपुरम में स्मारकों में से पांच रथ हैं। महाभारत के पांच पांडव भाइयों से जुड़े पांच रथ मल्लपुरम में पाए जाने वाले नौ अखंड मंदिरों में से हैं।
इसके अलावा इंडिया टीवी की रिपोर्ट में भी इसी तरह की फोटो दिखाई दी।
द हिंदु व इंडिया टीवी के आर्टिकल में इस्तेमाल तस्वीर व वायरल तस्वीर पूरी तरह से मिलान खाती है लेकिन इसमें प्रधानमंत्री जिनपिंग को झुककर अभिवादन नहीं कर रहे हैं। इसका मतलब है कि इसे फोटोशॉप की मदद से तैयार किया गया है असली तस्वीर में मोदी जिंगपिंग से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं।
हमनें फोटो विश्लेषण वेबसाइट फोटो फॉरेंसिक में भी वायरल फोटो को चेक किया। इस दौरान हमें ELA दिखाई दिया जोकि फोटो में छेड़छाड़ को दर्शाता है।
इन तमाम बिंदुओं के विश्लेषण से स्पष्ट है कि भारत चीन सीमा विवाद के बीच प्रधानमंत्री मोदी और चीनी राष्ट्रपति की एडिटेड तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है।
Claim | प्रधानमंत्री मोदी चीनी राष्ट्रपति सी जिनपिंग को झुककर अभिवादन कर रहे हैं। |
Claimed by | संतोष मारवी, भारत भूमि और अन्य |
Fact Check | फोटो एडिटेड है |
प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।
जय हिन्द
आप हमें UPI द्वारा भी सहयोग कर सकते हैं : vgajera@ybl