Home हिंदी चीन में कोविड के मामलों में उछाल के बीच, कुछ भारतीय मीडिया अपनी भ्रामक रिपोर्ट्स से लोगों में डर पैदा कर रहे है   

चीन में कोविड के मामलों में उछाल के बीच, कुछ भारतीय मीडिया अपनी भ्रामक रिपोर्ट्स से लोगों में डर पैदा कर रहे है   

Share
Share

दो साल से भी अधिक समय तक कोविड-19 से जंग लड़ने के बाद पूरी दुनिया ने राहत महसूस की थी, लेकिन हाल ही में चीन में कोविड मामलों में अचानक हुए उछाल ने फिर से भय का माहौल बनाना शुरु कर दिया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चीन में फिर से कोविड-19 के मामले बढ़ रहें है। कहा जा रहा है कि आने वाले महीनों में चीन में लगभग 10 लाख लोग कोविड के कारण मर सकते हैं। भारत और कुछ पड़ोसी देश अलर्ट पर हैं।

अर्बन अफेयर्स केरल नाम के एक न्यूज पोर्टल तथा गुजरात हैडलाइन ने बताया कि एक NRI महिला में कोविड का घातक BF.7 वैरीअंट पाया गया है जिसके कारण भविष्य में अधिक संक्रमण फैलने की संभावना को व्यक्त किया गया है। इन रिपोर्ट्स में भारत में पर्याप्त BF.7 वैरीअंट के मामलों के होने की जानकारी दी गई है।

स्त्रोत – अर्बन अफेयर्स केरल
स्त्रोत -गुजरात हैडलाइन

फैक्ट चैक

कुछ कीवर्ड्स जैसे भारत में BF.7, कोविड-19, नया वैरीअंट आदि सर्च करने पर हमें ANI की एक रिपोर्ट मिली, जिसके अनुसार वडोदरा महानगरपालिका ने कहा कि एक 61 वर्षीय महिला 11 सितंबर 2022 को अमेरिका से भारत आई थी जो 18 सितंबर 2022 को कोविड पॉजिटिव पाई गई। यह महिला अमेरिकी वैक्सीन फाइजर की सभी 3 खुराक ले चुकी थी। जिसके बाद होम आइसोलेशन में इलाज किया गया तथा वह पूरी तरह से ठीक हो गई और उसके आसपास कोई भी इस नए वैरीअंट से संक्रमित नहीं हुआ।

स्त्रोत -ANI

भारत में BF.7 का यह कोई पहला मामला नहीं था। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहां कि, भारत में ओमिक्रोन BF.7 के चार मामले पाए गए हैं। इससे पहले दो मरीज ओमिक्रोन BF.7 और BF.12 से संक्रमित हुए थे जिनका इलाज होम आइसोलेशन में किया गया था और वे पूरी तरह से ठीक भी हो गए थे। NRI महिला के अलावा अहमदाबाद के गोता क्षेत्र का एक लड़का भी BF.7 पॉजिटिव पाया गया था।

अब तक देश में वडोदरा और उड़ीसा में कोविड BF.7 के केवल चार मामले दर्ज हुए है तथा ये मामले भी जुलाई से नवंबर के बीच रिपोर्ट हुए है। इससे संक्रमित मरीजों में कोई गंभीर लक्षण नहीं पाए गए है तथा होम आइसोलेशन में ही पूरी तरह से ठीक हो गए हैं।

हमारी पड़ताल के बाद साफ है कि BF.7 को लेकर मिडिया में चल रही खबरें भ्रामक है। क्योंकि देश पहले से ही अलर्ट पर है इसलिए इस तरह की रिपोर्ट्स और ट्वीट्स लोगों में इस नए वैरीअंट के अधिक घातक होने का डर पैदा कर सकते हैं। हालांकि, कोविड को लेकर आवश्यक सावधानी रखनी चाहिए लेकिन इसे लेकर डर और घबराहट का माहौल उचित नहीं है।

दावा भारत में बहुत अधिक संख्या में कोविड के BF.7 के मामले पाए गए है जिससे भविष्य में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है
दावेदार अर्बन अफेयर्स केरल और गुजरात हैडलाइन
फैक्ट चैक भ्रामक

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द

आप हमें UPI द्वारा भी सहयोग कर सकते हैं : vgajera@ybl 

Share