Home हिंदी AAP विधायक ने छत्तीसगढ़ की 3 साल पुरानी खबर साझा कर किया गुमराह

AAP विधायक ने छत्तीसगढ़ की 3 साल पुरानी खबर साझा कर किया गुमराह

Share
Share

आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान ने नवभारत अखबार की कटिंग साझा की जिसका शीर्षक था, “मां का सिर काटा, चढ़ाया देवी पर पी गया खून, खाता रहा मांस”।

कटिंग को साझा कर विधायक ने भाजपा पर भी निशाना साधा और लिखा, “इस खबर को पढ़ कर आप समझ सकते हैं कि सामाजिक शिक्षा कितना जरूरी है। लोग हैवान बनते जा रहे हैं। सरकार धर्म के नाम पड़ लोगो को लड़ाते जा रही है। आप अगर सामाजिक शिक्षा के लिए आवाज उठाएंगे तो BJP के डिजिटल गुंडे आप पर स्ट्राइक करेंगे। समाज हैवान होता जा रहा है। ये बेहद भयानक है।”

हमारी टीम ने वायरल कटिंग की असलियत जानने की कोशिश की। इसके लिए हमनें एक पड़ताल की।

Fact Check

पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमनें नवभारत अखबार की कटिंग में दिख रहे शीर्षक “मां का सिर काटा, चढ़ाया देवी पर पी गया खून, खाता रहा मांस” को इंटरनेट पर सर्च किया। इस दौरान हमें 21 जनवरी 2019 को जी न्यूज द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली जिसमें बताया गया था कि छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक बेटे ने पहले तो अपनी मां की बेदर्दी से हत्या कर दी और उसके बाद उसके मांस को कभी पकाकर तो कभी कच्चा ही खाता रहा। आरोपी युवक ने अपनी मां के खून का रक्तपान भी कर लिया।

स्त्रोत : जी न्यूज

आगे घटना से सम्बंधित कीवर्ड्स सर्च करने पर जनवरी 2019 में अमर उजाला, नई दुनिया, एबीपी न्यूज जैसे मीडिया संस्थानों द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट्स मिलीं।

इन तमाम बिंदुओं से स्पष्ट है कि ये घटना 3 साल 10 महीने पुरानी है जोकि कांग्रेस शासित प्रदेश छत्तीसगढ़ में घटी थी। इसलिए इस घटना से भाजपा का कोई लेना देना नहीं है।

Claim मां का सिर काटा, चढ़ाया देवी पर पी गया खून, खाता रहा मांस
Claimed byAAP विधायक नरेश बाल्यान
Fact Checkभ्रामक, खबर 3 साल से भी ज्यादा पुरानी छत्तीसगढ़ की है

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द

आप हमें UPI द्वारा भी सहयोग कर सकते हैं : vgajera@ybl

Share