Home हिंदी भाजपा द्वारा AAP उम्मीदवार का अपहरण तथा नामांकन वापस लेने का दबाव डालने वाला दावा है फर्जी

भाजपा द्वारा AAP उम्मीदवार का अपहरण तथा नामांकन वापस लेने का दबाव डालने वाला दावा है फर्जी

Share
Share

16 नवंबर 2022 को, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, और फेक न्यूज़ पेडलर नरेश बालियान सहित आम आदमी पार्टी के कई नेताओं ने एक ट्विट कर दावा किया कि सूरत से उनके उम्मीदवार कंचन जरीवाला और उनके परिवार को भाजपा के गुंडों ने अगवा कर लिया है तथा उन पर भाजपा द्वारा नामांकन सूची से नाम वापस लेने के लिए दबाव बनाया गया था।

फैक्ट चैक

गुजरात में अगले महिने विधानसभा चुनाव है जिसके मद्देनजर कई प्रकार के दावे किए जा रहे है, ऐसे समय में इस प्रकार के दावों की पड़ताल करना आवश्यक हो जाता है।

पड़ताल के लिए हमने कुछ कीवर्ड्स जैसे AAP उम्मीदवार, कंचन जरीवाला, बीजेपी के गुंडे, अपहरण आदि सर्च करने पर ANI का एक वीडियो मिला। इस वीडियो में AAP के जिस उम्मीदवार का कथित रुप से अपहरण करने का दावा किया गया है, उसे पूर्वी सूरत से अपना नाम वापस लेते हुए देखा जा सकता है।

स्त्रोत – ANI

एक दूसरे वीडियो में कंचन जरीवाला रिटर्निंग ऑफिसर के ठीक सामने खड़े है और उन्हें यह कहते सुना जा सकता है कि वह बिना किसी दबाव के अपना नामांकन वापस ले रहे हैं।

स्त्रोत – विजय पटेल (ट्विटर)

हमने पाया कि कंचन जरीवाला ने नामांकन सूची से अपना नाम वापस लेने के बाद अपनी ही पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने AAP नेताओं द्वारा किए गए दावों का खंडन किया जिसमें उनका भाजपा द्वारा अपहरण करना और उन्हें नामांकन वापस लेने के लिए मजबूर करना था। उन्होंने यह कहते हुए इस्तीफा दिया कि पूर्वी सूरत में उनकी अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनसे पैसों की मांग की थी और उनके पास 80 लाख से 1 करोड़ तक खर्च करने के लिए वित्तीय साधनों की कमी है। पार्टी उन पर काफी दबाव बना रही थी और उन्हें परेशान किया जा रहा था इसलिए उन्होंने अपना नाम वापस लेने का फैसला किया।

जरीवाला ने कहा कि उनका कोई अपहरण नहीं हुआ था और वह अपने बेटे के दोस्तो के साथ गए थे।

स्त्रोत – गुजरात तक

पड़ताल से साफ है कि कंचन जरीवाला ने बिना किसी दबाव के अपनी इच्छा से अपना नाम, नामांकन सूची से वापस लिया था। AAP के शीर्ष नेताओं द्वारा लगाए गए आरोप जिनमें, भाजपा द्वारा जरीवाला का अपहरण किए जाने और नामांकन वापस लेने का दबाव बनाया जाना शामिल था, भाजपा को सोशल मीडिया पर नकारात्मक चित्रित करने की चाल थी। कंचन जरीवाला द्वारा आरोपों का खंडन किए जाने के बाद भी इन AAP नेताओं ने अपने ट्विट नहीं हटाए हैं।

दावा भाजपा ने AAP नेता कंचन जरीवाला का अपहरण किया तथा उन पर नामांकन लेने के लिए दबाव बनाया
दावेदार अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और नरेश बालियान
फैक्ट चैक झूठा

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द

आप हमें UPI द्वारा भी सहयोग कर सकते हैं : vgajera@ybl

Share